Events

जीवन ज्योति अस्पताल में हुआ विचार गोष्ष्ठी का आयोजन, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया गोष्ठी में हिस्सा।

17-Jun-2019 11:11

शहर के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान जेजे हॉस्पिटल ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के तत्वधान में एक विचार गोष्ठी जिसका विषय था “चिकित्सा संस्थानों की समाज में भूमिका “का आयोजन किया गया। गोष्ठी  में शहर के प्रसिद्ध बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवी संस्थानो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक खट्टर  की अध्यक्षता में हुई इस गोष्ठी में समाज से आए विभिन्न समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने समाज क्षेत्र में चिकित्सा संस्थानों की की भूमिका पर अपने अपने विचार रखें! हॉस्पिटल के एडवाइजर व कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट संजीव पसरिजा ने समाज में चिकित्सा संस्थानों की भूमिका बढ़ाने के लिए उपस्थित समाजसेवियों से उनके विचार आमंत्रित किए! वही हॉस्पिटल के डायरेक्टर व प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ ज्योति मलिक ने एक आदर्श चिकित्सा संस्थान के बारे में अपने विचार रखें व जेजे हॉस्पिटल के विजन व मिशन के बारे में पीपीटी द्वारा बताया ! उपस्थित समाजसेवी में  सुभाष गांधी ने सामूहिक रूप से चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने के लिए चिकित्सा संस्थानों व समाज के संयुक्त प्रयास के बारे में बोलते हुए कहां की एक समिति के द्वारा अपने क्षेत्र में एक आदर्श चिकित्सा व्यवस्था को लागू कर सकते हैं! वही विश्व हिंदू परिषद से उपस्थित जिला मंत्री संजीव शर्मा ने कुछ सुझाव रखते हुए जीवन ज्योति के सामाजिक योगदान पर उनकी सराहना की! समाजसेवी सतीश तहलान ने समाज में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान के रूप में कार्य करने के लिए सुझाव दिया! युवा समाजसेवी अमनदीप भारद्वाज ने इस एक सकारात्मक पहल बताया तो वहीं समरस भारत समर्थ भारत के कार्यकर्ता दीपक काजला ने क्षेत्र में रिसर्च द्वारा मानवी जीवन के लिए उपस्थित खतरो को एनालाइज करने के बारे में विचार रखे! वही पार्षद राजेश खत्री ने व क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन उपस्थित विनोद गिरधर ने पर्यावरण व स्वच्छता पर सामूहिक प्रयास करने के लिए समाजसेवी संगठनों का आह्वान किया लगभग शहर की सभी प्रसिद्ध संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक संस्था बनाकर मिशन हेल्थ के द्वारा अपने शहर में लोगों के जीवन स्तर व चिकित्सा प्रणाली को अधिक उन्नत सतर पर ले जाने का संकल्प किया उपस्थित समाजसेवियों मै प्रमुख रूप से रमन शर्मा, मुकेश पंचाल ,यशपाल जी गांधी ,राजेश भारद्वाज ,अरुण राणा ,कृष्ण राठौड़ ,राकेश अरोड़ा ,धीरज बत्रा विनीत ,मीका ,दीपक श्रीवास्तव ,मनोज भारतीय ,जगमाल भारतीय ,डॉ मुकेश शर्मा हेलो बहादुरगढ़ से सतीश तहलान सहित सार्थक सेवा समिति प्रकृति भगत फाउंडेशन रक्तदाता ग्रुप व महिला कार्यकर्ताओं में विमला जी,राखी सहित हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से दीपक कुमार, पीआर ऑफिसर शमशेर दलाल व मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज, मनजीत ,सुरेंद्र गौतम आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में हर महीने इस प्रकार की गोष्टी रखने व योगाचार्य हरीश जी के नेतृत्व में योग कक्षा आयोजित करने संबंधी सुझावों को लागू करने के बारे में निर्णय किए गए।
Foundation Day 2023

20th Foundation Day 2023......

Inauguration of JJ Blood Center

On the occasion of 20th Foundation Day Inauguration of JJ Blood Center !! ......

JJ Hospital Bahadurgarh celebrates Diwali

JJ Hospital Bahadurgarh celebrates Diwali......

JJ Hospital Bahadurgarh celebrates Diwali

JJ Hospital Bahadurgarh celebrates Diwali......