11-May-2022 11:16
महिलाओं में अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत में जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (JJIMS) जैसे एडवांस्ड मेडिकल हॉस्पिटल्स हैं जो महिलाओं के आम व जटिल रोगों को दूर करने में पूरी तरह सक्षम हैं । आइए इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जानें कुछ आम स्त्री रोगों और समस्याओं के बारे में जिनसे हर महिला को कभी न कभी गुज़ारना पढता है, और जाने कैसे आप इन के प्रति जागरूक हो अपना ध्यान रख सकती हैं :
कैसे रखें ध्यान: ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह लें | आइस पैक को अपने पेट के निचले हिस्से पर रखने से आप कुछ राहत महसूस कर सकती हैं |
कैसे रखें ध्यान: समय-समय पर अपने चिकित्सक से परामर्श लेती रहें । इन परेशानियों को अनदेखा न करें |
कैसे रखें ध्यान: शौच के बाद हमेशा आगे से पीछे की ओर सफाई करें । ऐसा करने से बैक्टीरिया द्वारा ब्लैडर के संक्रमण का ख़तरा कम हो जाता है | खूब पानी पीएं जिससे बैक्टीरिया मूत्र के साथ आपके शरीर से बाहर आ जाएँ । पर्सनल हाइजीन का विशेष ध्यान रखें |
कैसे रखें ध्यान: मीनोपॉज के समय स्पाइसी एवं तले-भुने खाने से परहेज करें । फल एवं हरी सब्ज़ियों का प्रचुर मात्रा में सेवन करें । | प्रीमैच्योर मीनोपॉज से बचने ले लिए अपने वजन को बढ़ने न दें, नियमित एक्सरसाइज करें, शराब का सेवन एवं धूम्रपान न करें तथा संतुलित आहार लें जिसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में हों |
हम सभी महिलाओं के स्वस्थ्य के प्रति जागरूक हो समय-समय पर अपने चिकित्सक से परामर्श लें एवं अपनी परेशानियों को अनदेखा न कर अपने डॉक्टर से बेझिझक बात करें एवं सलाह लें । कुछ समस्याएं जिन्हें महिलाएं आम समझती हैं वास्तव में किसी रोग का सूचक हो सकती हैं । जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (JJIMS) का कार्य इस दिशा में एक सराहनीय कदम हैं |
Copyright © 2025 J.J.Institute of Medical Sciences All Rights Reserved.