बहादुरगढ़ की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF स्पेशलिस्ट डा. ज्योति मलिक को मिला हरियाणा चिकित्सक गौरव अवार्ड
27-Aug-2022 11:14
जे जे इन्स्टिटूट ऑफ़ मेडिकल साइयन्स (जीवन ज्योति हॉस्पिटल) की मेडिकल सुपरिटेंडेंट वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF स्पेशलिस्ट डा. ज्योति मलिक (Director Roots IVF & Fertility Institute ) को हरियाणा चिकित्सक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।रविवार को अंबाला में हरियाणा चिकित्सा परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,गृह विभाग के मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा,स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह व हरियाणा मेडिकल काउन्सिल के प्रेसिडेंट डा. आर.के.अनेजा की ओर से डा. ज्योति मलिक को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की। इस मौके पर गृह विभाग के मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह भी उपस्थित रहे। बहादुरगढ़ की डा.ज्योति मलिक को पहले भी हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह के अवार्ड प्रदान किए जाते रहे हैं। अब एक बार फिर से उनकी सेवाओं को देखते हुए इस सम्मान से नवाजा गया है।अस्पताल प्रबंधन ने डा. ज्योति मलिक को हरियाणा चिकित्सक गौरव अवार्ड मिलने पर अत्यंत ख़ुशी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।